संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह में बुधवार रात शिवा म्युज़िकल ग्रुप विकास नगर लखनऊ के कलाकारों द्वारा भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें पूरी रात श्रोता भक्ति रस की गीतों में डुबकी लगाते रहे ।
देवरिया से आये गायक गोलू दबंग व कानपुर की गायिका प्रीति श्रीवास्तव उर्फ वर्षा के द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।
जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह , उपाध्यक्ष इन्द्रेश पाण्डेय व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर जागरण की शुरूआत की । गोलू दबंग ने गणेश वंदना के बाद ‘ तेरे दर पे वो मेरी मईया , "जगत में तू बनी , भगत संग तू खड़ी और "निराली तेरी शान है , मईया तू महान है" आदि गीत प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई । इसके बाद प्रीति उर्फ वर्षा ने दुर्गा माता पर गीत प्रस्तुत करते हुए गाया "तेरे होते क्यों झोली खाली , " मां भक्तो के घर आओ , "लाल - लाल चुनरी सितारों वाली" एवं ‘बच्चों पर ममता लूटा दीजिए चरणों में अपने जगह दीजिए’ गाकर खूब वाहवाही लूटी। भक्ति गीतों के बीच बीच में वासु महाकाल लखनऊ के द्वारा गणेश की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, काली तांडव, शंकर तांडव, मयूर नृत्य आदि प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर विकास सिंह, इंद्रेश पांडेय , मनीराम प्रजापति , सुधीर त्रिपाठी , अजय गुप्ता, प्रमोद मिश्रा , कमलेश सिंह, चंद्रप्रकाश गुप्ता, विपलु सिंह, सुरेश प्रजापति , प्रभात जायसवाल , मोना पाण्डेय , अमित कमलापुरी , मारुतिनंदन मौर्य, राजन गुप्ता, सचिन गुप्ता, मोनू गुप्ता , सर्वेश पांडेय, प्रिंस पांडेय, अंकित सिंह, कृष्णपाल सिंह, रवि गुप्ता समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.