(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । मूर्ति विसर्जन के दिन मंगलवार को भक्तो का देवी माँ के दर्शन के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। दशमी के दिन देवी पंडालों मे महिलाओ ने पूजन अर्चन कर माँ से अखंड सुहाग का वरदान माँगा।
इसके बाद भक्तों ने दोपहर 12 बजे वाहनों की पालकी पर देवी प्रतिमा को रखकर शोभायात्रा निकाला यात्रा मे बिस्कोहर, मझौवा, और डेगहर की मूर्तियाँ शामिल हुई । लोग जय जय कार के साथ डी जे के विभिन्न धुनों पर आधारित भक्ति गीतों पर नाचते हुए यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे।
भक्तों का स्वागत व जलपान कराने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल अपने कार्यकर्ता रोहित गुप्ता , तुलसीराम गुप्ता व कल्लू पटवा आदि के साथ जगह-जगह पंडाल लगा कर बैठे हुये थे जैसे ही शोभायात्रा मेन मार्केट से गुजरा लोग भक्तों को प्रसाद देकर जलपान कराने लगे । यात्रा मझौवा चौराहे से शुरू होकर बाबू पौखरे से होते हुए मेन मार्केट के रास्ते पश्छिम टोला से बसस्टाप व पुराना बैंक रोड होकर शाम 6 बजे मंगल बाजार के पोखरे पर पहुँचा । यहां पर लोगों ने मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी , मां सरस्वती , भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की आरती उतारी और जगत कल्याण के साथ अपने गलतियों की क्षमा मांगी ।
शोभायात्रा मे नव शक्ति चौराहा मझौवा की झांकी के साथ उमेश तिवारी , राम सकल , पप्लू चौबे, दिनेश शर्मा , संजय तिवारी , अयोध्या प्रसाद आदि लोग अपने झांकी के साथ सामिल रहे।
नव जागृति दुर्गा पूजा समारोह बिस्कोहर दक्षिण डिहवा की झांकी के साथ अंकित सिंह , अरुण सिंह , बिपलू सिंह , अलखराम यादव आदि लोग झांकी के साथ-साथ चल रहे थे।
नव जागृति दुर्गा पूजन समारोह बाबू पोखरा बिस्कोहर की झांकी के साथ बब्लू पासवान , भाजपा सेक्टर प्रमुख अजय गुप्ता , राम दुलारे पासवान , राम बहाल पासवान आदि लोग माँ के मनोहर झांकियो को सजाकर साथ मे चल रहे थे।
शोभायात्रा मे श्रीदुर्गा धाम मन्दिर मंगल बाजार बिस्कोहर के तरफ से शक्ति कलश निकाल कर रामजी श्यामजी , रामफेर कौशल , राम गोपाल गुप्ता , राज किशोर सोनी , तारबाबू जायसवाल आदि सामिल हुए।
श्री बाला जी सरकार दुर्गा पूजा समिति बसस्टाप की झांकी के साथ सुनील गुप्ता , अतुल कौशल , पंकज गुप्ता , विश्मभर प्रजापति , सुरेश कौशल , विनोद भारती , प्रदीप मौर्या आदि डी जे के धुन पर व अबीर गुलाल उडाते हुये चल रहे थे।
सबसे लास्ट मे जय माँ अम्बे दुर्गा पूजा समिति डेगहर की झांकी चल रही थी जिसमें कमेटी के रामदेव मणि त्रिपाठी , रामफेर त्रिपाठी , राम गोविंद त्रिपाठी , अरुण त्रिपाठी , विकास त्रिपाठी , नरेंद्र उर्फ राहुल त्रिपाठी , शब्बू यादव , नीरज , नामदेव मणि त्रिपाठी , वीरेंद्र मणि त्रिपाठी , मगरे यादव , राम बहाल त्रिपाठी आदि सामिल होकर बिस्कोहर बसस्टाप तक आकर बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन के तरफ चले गये और वही जाकर मूर्ति को विसर्जित कर दिया। बाकी झांकियों को मंगल बाजार के पोखरे पर लाकर देर शाम विसर्जित किया गया।
पूरे यात्रा मार्ग मे थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे , चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे अपने हमराही सिपाहियों के साथ शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने का जिम्मा संभाले हुए थे ।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर कुमार त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , युवा भाजपा नेता मोना पाण्डेय, पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश गुप्ता , सपा सेक्टर प्रमुख सुरेश पाण्डेय , अमित कमलापुरी , सचिन गुप्ता , इंद्रेश पाण्डेय आदि लोगो का शोभा यात्रा मे विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.