त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल
देवरी । जनपद सागर के देवरी तहसील क्षेत्र के केसली ब्लाक के बीट चौका में वन विभाग के वन आरक्षक , प्रभारी डिप्टी रेंजर व अन्य अधिकारी पर उनके ही विभाग के वन सुरक्षाकर्मियों ने भारी भ्रष्टाचार व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है ।
वीट चौका में वन सुरक्षाकर्मी महेश पटैल ग्राम अधारपुर , करनसिंह राजपूत ग्राम मंगेला , हल्के वीर गौड ग्राम गुवारी झिरिया और रामकृष्ण लोधी ग्राम बेडार ने अपने ही अधिकारी डिप्टी रेन्जर पर आरोप लगाया है कि दोनो के द्वारा हर माह 3600 वेतन में से एक हजार रिश्वत मांगी गई । रिशवत न देने पर नौकरी से हटा कर बाहर कर दिया गया व दूसरे सुरक्षा कर्मी रख लिये गये जबकि ये चारो करीब 17 वर्ष से बन सुरक्षा कर्मी के पद पर नौकरी कर रहे थे। चारो लोगों में से एक का दस माह का व अन्य का तीन माह का वेतन भी नही दिया गया । चारो सुरक्षा कर्मी का आरोप है कि इनका वेतन किसी अन्य के खाते में डालकर पैसे खा लिये गये है। चारो वन सुरक्षा ने बताया कि चौका वीट में जो तार फेसिन्ग के लिये आया था व एक हजार ईट वीट में रखी थी वो विनोद जाटव वन संरक्षक द्वारा बेच दी गई । वन संरक्षक व डिप्टी रेंजर द्वारा दबई जंगल से लकडी कटवाकर सरकारी गाड़ी से ज़गल से घर लाकर सोफा व पलंक बनवाये गये व जंगल की लकडी फर्नीचर वालो को सरकारी गाड़ी से लाकर बेचते है। सोना पटेल आशा कार्यकर्ता अधारपुर के खाते में विनोद जाटव वन संरक्षक द्वारा 2475 रूपये मजदूरी राशि के डाले गये व फिर उनके भाई के खाते में मुरेना में ट्रान्सफर कर दिये गये। जबकि सोना पटेल सरकारी कर्मचारी है व कभी मजदूरी भी नही की फिर भी राशि डाली गई। ऐसे कई लोग है जिनको 200 रूपये बस दिये जाते है तथा उनके खाते में सरकारी काम के मजदूरी के 5 हजार य 10 हजार तक डालकर फर्जीवाडा करके खाते से निकलवा लिये जाते है ।
अजय पटेल पुत्र महेश पटेल ,सोना पति महेश पटेल , गोविंद रानी पति राकेश ,भगवत प्रसाद पुत्र रामचरण व्राम्हण , मोहन गौड, रूपसिंह पुत्र तेजबल गौड आदि ऐसे कर्ई नाम है जिऩके नाम पर सरकारी पैसे की राशि मजदूरी के नाम पर निकाले गये। सुरक्षा कर्मी हल्के वीर गौड ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य राजेश गौड , सीतारानी गौड , गोविंद गौड , रीता गौड ,के डिप्टी रेजर व वन संरक्षक ने खाते मंगवाकर सभी के खातें में 40 हजार प्रति व्यक्ति के डाले गये । जो कि उनके खातो से 1लाख 60 हजार की राशि निकलवाकर उन लोगों को मजदूरी के तौर पर 200 रूपये मात्र गये । ऐसा खेल बहुत समय से चल रहा है जांच की जाये तो ऐसे कर्ई नाम फर्जीवाडा मे उजागर होंगे व लाखो का अधिकारीयो द्वारा किया जाने वाला भ्रष्टाचार सामने आयेगा । चारो सुरक्षा कर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है इन लोगों ने रेन्जर देवरी व एस. डी. ओ वन विभाग देवरी तक शिकायत करके कई बार न्याय की गुहार लगायी व भ्रष्टाचार की जांच की मांग की मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई न ही न्याय मिला न ही डिप्टी रेन्जर , आफिस के बावू ,व वन संरक्षक के द्वारा किया गये भ्रष्टाचार की जांच की गई।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.