संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । दीपावली के दिन रविवार शाम को स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने अपने परिवार व सहपाठियों के साथ औरों के परिवार को खुशी देने के लिए एक पहल की इन्होंने क्षेत्र के गरीब परिवारों के घर जाकर उन्हें मिठाईयां, दीया , लैया व बच्चो को पटाखे वितरित किया जिससे गरीब परिवार भी अपनी दिवाली खुशी से मना सके ।
अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली का मतलब है रोशनी व खुशी फैलाना जो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आस-पास कोई भी परिवार आर्थिक स्थिति के बगैर इस खुशी से रोशनी से दूर ना रह जाए गरीबो की सेवा ही ईश्वर की सेवा है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.