(त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल)
*खुलेआम होता है पंचायत के कार्यो मै भ्रष्ट्राचार*
देवरी - सागर - मध्यप्रदेश । सागर जनपद के देवरी विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलारी जो कि जनपद पंचायत से मात्र तीन किलोंमीटर दूरी पर है।
यहां पर सचिव सरपंच की मनमानी के कारण यह पंचायत अनियमिता का गढ़ बन चुका है । गांव के लोगो की समस्या का समाधान वर्षों से नही हो रहा है । ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि ओमकार लोधी के कुटी से संतोष चौबे के कुटी तक करीब सात लाख की लागत से पुरेना करण ग्राम मै सडक निर्माण की गई है ।
उसमे शुरुआत मै करीब 100 से 150 फीट तक की सडक मात्र दो से तीन इंच मोटाई की ढाल दी गई हैं । ग्राम मै करीब चार - पांच मोटर है जो कि ट्यूब वेल मै लगाकर ग्रामीणों को पानी सुविधा के लिये पंचायत द्वारा की गई थी मगर वह सभी मोटर सचिव सरपंच के घर पर निजी उपयोग मै लायी जा रही है। ग्रामीणों को पानी गांव से करीब एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को काफी की परेशानी होती है ।
ग्राम मै पी एम आवास स्वीकृत कराने के नाम पर सचिव द्वारा प्रेम यादव से 15 हजार की रिश्वत मांगी गई ।शीलरानी आदिवासी से एक हजार लिये गये ऐसे बहुत लोगो से वसूली की गई । ग्राम पंचायत मै खेमचन्द्र पटैल व अन्य लोगों की कुटी की मजदूरी राशि खाते मै नही आयी दो बर्ष होने को है सचिव द्वारा हर बार बोला जाता है कि खाते मै डाल दिये गये है ।
पंचायत मै सरपंच सचिव द्वारा जो शौचालय ग्राम मै हितग्राही कमल सिह ठाकुर , दयारानी ठाकुर , रेवाराम ठाकुर , नर्वदा जाटव आदि के बनाये गये वो भी दो वर्ष मै जर्जर होकर टूटकर भ्रष्ट्राचार की भेट चढ गये है । पंचायत मै आंगनबाड़ी भवन 7 लाख 80 हजार की लागत से बनना था वो तीन बर्ष से भवन नही बना कार्य अधूरा पडा है जिसके कारण आज भी आंगनबाड़ी किराये के मकान मै चल रही है ।
पंचायत मै विधायक निधि से करीब 15 लाख की राशि आयी थी उसमे हरदोल दादा के यहां 50 हजार का चबूतरा बनाया जाना था उसको भी अधूरा छोड दिया गया । वह ग्राम के ग्रामीणों ने चंदा करके चबूतरे का पूरा कार्य कराया गया । ऐसा ही हनुमान मंदिर पर 50 हजार की राशि से चबूतरा बनाया जाना था वो आज भी अधूरा पडा हुआ है । ग्राम पंचायत के लोगो का कहना है कि सचिव किसी की नही सुनते हैं समस्या को लेकर उच्च अधिकारी से शिकायत करो तो बोलते है कि समस्या का अब तो समाधान नही होगा जहॉ भी और शिकायत करना हो कर सकते हो । जो मेरी शिकायत करेगा तो मै उसको शासन की योजना का लाभ नही लेने दूँगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.