(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार को भनवापुर क्षेत्र के बिस्कोहर मंगलबाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के परिसर में संपन्न हुआ । इसमें लम्बी कूद , ऊंची कूद , खो-खो, दौड़, कबड्डी आदि खेलकूद में कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर व कोहडौरा ओवरऑल चैंपियन रहा। विजयी प्रतिभागियों को बीईओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बीईओ अनिल मिश्रा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया।
प्राथमिक स्तर के लम्बी कूद बालक वर्ग में संदीप बुडडीखास व बालिका में रुकमणि बिस्कोहर प्रथम और उच्च स्तरीय बालक वर्ग में अजय बिस्कोहर व बालिका वर्ग में नेहा पाण्डेय कोहडौरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
उच्च स्तरीय ऊंची कूद बालक वर्ग में अजय कुमार प्रथम व रक्षा राम बिस्कोहर द्वितीय और बालिका में अर्चना बिस्कोहर प्रथम व पूजा चौधरी बुडडी खास द्वितीय स्थान हासिल किया ।
प्राथमिक स्तरीय 50 मीटर बालक दौड़ में फरहान बिस्कोहर द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी में कोहडौरा ने बिस्कोहर को व बालक में बिस्कोहर ने कोहडौरा को हराया और
खो - खो में बालिका वर्ग बिस्कोहर ने कोहडौरा को हराया ।
संचालन उमाशंकर पटेल व गोपेश प्रकाश ने की। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बिस्कोहर के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर ओवरऑल चैंपियन बना। बीईओ ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस दौरान एनपीआरसी उमाकांत गुप्ता , ब्लाक व्यायाम शिक्षक अवधेश कुमार भारती , अभयंकर सिंह , लवकुश चौधरी , अमित मलिक , राजकुमार वर्मा , राहुल , सुरेश प्रसाद , अंकुर बादल , सौरभ गोस्वामी , बब्बन यादव , अंजली गुप्ता , उमाशंकर पटेल , गोपेश प्रकाश , अनीता सक्सेना , विजय लक्ष्मी चौधरी , ममता कुमारी , मीरा सिंह , सीमा राय , स्नेहलता , रवि सिंह , छेदीलाल , मुकेश व अजय आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.