बिस्कोहर । यातायात जागरूकता अभियान के तहत रविवार शाम त्रिलोकपुर एसओ विजय कुमार दुबे ने अपने हमराहियो संग बिस्कोहर पश्चिम टोले के पास चेकिंग लगाकर कर नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 चालकों से मैनुअली रूप से चार हजार और ई चालान के तहत 5 चालकों से सैंतीस सौ रुपया शमन शुल्क की वसूली किया । इस दौरान नियमों का पालन करने वाले चालकों को फल वितरित कर प्रोत्साहित किया गया |
इसके बाद बाराह वफात को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल मार्च भी किया ।
इस मौके पर बिस्कोहर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दुबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , राम प्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल राम कुमार , कांस्टेबल संतोष गुप्ता , रितेश वर्मा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.