संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह में अंतिम दिन गुरुवार रात जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान गायक अजय - विजय उरई जालौन मध्यप्रदेश व क्रांति माला कानपुर के बीच जवाबी मुकाबला हुआ । कार्यक्रम देखने के लिए क्षेत्र के साथ इटवा , डुमरियागंज , बांसी , बलरामपुर , तुलसीपुर , उतरौला व गोंडा से सैकड़ो की संख्या में दर्शक आयें थे जो कीर्तन समाप्ति तक जुटे रहें ।
गुरुवार रात आयोजित जवाबी कीर्तन कार्यक्रम की शुरूआत आयोजक समिति के अध्यक्ष विकास सिंह व संयोजक अजय गुप्ता ने गायक कलाकारों को माल्यार्पण की । इसके बाद जवाबी कीर्तन में गायक अजय विजय ने गीत 'आ जाओ आके मां फूल खिला दो' गाकर साथी कलाकार के लिए सवाल छोड़ा कहा कि 'सईयां लड़े थे मै भी लड़ी थी ' ।
गायिका क्रांति माला ने साथी कलाकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'न कोई छोटा न कोई बड़ा था , किसी से नही मै खुद से लडा था' गीत पेश किया जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया ।
पूरी रात दोनों पार्टियों में पौराणिक भक्ति गीतों पर लड़ाई होती रहीं और दर्शक कीर्तन का आनंद लेते हुए तालियां बजाते रहें ।
शुक्रवार सुबह 6 बजे निर्णायक मंडल के पदाधिकारी सुधीर त्रिपाठी व चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने दोनों पार्टियों को बराबरी का मुकाबला घोषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
कार्यक्रम के पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी स्थल पर पहुँचे और पंडाल में विराजित मां लक्ष्मी का दर्शन किया । इस दौरान उन्होंने आयें हुए लोगों को सम्बोधित भी किया ।
इस मौके पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रेश पाण्डेय , मनीराम प्रजापति , सुरेश प्रजापति , सचिन गुप्ता , अजय गुप्ता , मोनू गुप्ता , देवेन्द्र प्रताप सिंह , अमन गुप्ता , गोपेश दुबे आदि पूरी मुश्तेदी के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भाले हुए थे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.