त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, सागर, मध्य प्रदेश
*रविवार को नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल जुलूस*
देवरी कला । शनिवार की रात्रि भाजपा ने सागर जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष नियुक्त किए थे । जिसमें देवरी नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन को बनाया गया ।
नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ - साथ बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं । इन्होने पार्टी के कार्यों के लिये काफी संघर्ष किया व जमीनी स्तर के नेता माने जाते है lयुवाओ के साथ वरिष्ठ नेताओ में अच्छी पकड रखने वाले दीपेश जैन को जैसे ही पार्टी ने मंडल अध्यक्ष बनाया सभी नेताओ में खुशी की लहर दौड गई और सबने बधाइयां देना शुरू कर दिया । बधाई देने का सिलसिला रविवार शाम तक चलता रहा ।
रविवार शाम को इन्ही के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया जो देव श्री खंडेराव मंदिर से प्रारंभ होकर मिठाईयॉ बांटते हुये गाजे - बाजे व फटाखो के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ पंचमुखी मंदिर पहुँचा वहाँ जलूस का समापन किया गया ।
नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के साथ - साथ बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं । इन्होने पार्टी के कार्यों के लिये काफी संघर्ष किया व जमीनी स्तर के नेता माने जाते है lयुवाओ के साथ वरिष्ठ नेताओ में अच्छी पकड रखने वाले दीपेश जैन को जैसे ही पार्टी ने मंडल अध्यक्ष बनाया सभी नेताओ में खुशी की लहर दौड गई और सबने बधाइयां देना शुरू कर दिया । बधाई देने का सिलसिला रविवार शाम तक चलता रहा ।
रविवार शाम को इन्ही के समर्थन में एक विशाल जुलूस निकाला गया जो देव श्री खंडेराव मंदिर से प्रारंभ होकर मिठाईयॉ बांटते हुये गाजे - बाजे व फटाखो के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ पंचमुखी मंदिर पहुँचा वहाँ जलूस का समापन किया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.