बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने स्वीकार किया कि यहां प्रदूषण के कारण हालात आदर्श नहीं हैं लेकिन कहा कि इससे 'किसी की मौत नहीं होने वाली' क्योंकि प्रदूषण उनके देश में भी समस्या है। डोमिंगो ने कहा कि भारत में खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना उनके लिए उतनी बड़ी समस्या नहीं है जितनी कुछ अन्य देशों की टीमों के लिए है।
शुक्रवार को सुबह अभ्यास सत्र के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों अल अमीन, अबु हिदेर रोनी और टीम के स्पिन सलाहकार डेनियल विटोरी को क्षेत्ररक्षण सत्र के दौरान मास्क पहने देखा गया। डोमिंगो ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पता है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों को पिछली बार जूझना पड़ा था और देखिए बांग्लादेश में भी थोड़ा प्रदूषण है, इसलिए कुछ अन्य देशों की तरह यह बेहद स्तब्ध करने वाली चीज नहीं है। खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर है और उन्होंने इसे लेकर अधिक शिकायत नहीं की है।’
स्थिति बेहतर होने पर हालांकि खिलाड़ियों ने अपने मास्क हटा दिए लेकिन विटोरी और सहयोगी स्टाफ में शामिल अन्य गैर बांग्लादेशी सदस्यों ने ऐसा नहीं किया। डोमिंगो ने कहा, ‘यह सिर्फ तीन घंटे की बात है इसलिए यह आसान रहेगा। आंखों में जलन, गले खराब हो सकते है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। कोई मरने नहीं वाला।'
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.