संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प पदयात्रा के 5 वें चरण के दूसरे दिन शनिवार दोपहर को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के नेतुत्य में ग्राम पंचायत सिकौथा स्थिति हनुमान मंदिर से निकाली गई । यात्रा के दौरान तीन स्थानों पर जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुटी । बिस्कोहर के जनसभा में सांसद जगदम्बिका पाल ने पिछली सरकार से अपनी मोदी - योगी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बेहतर बताते हुए आयें हुए लोगों से अनुरोध किया कि योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या मंगल योजना का लाभ उठाये ।
बेसिक शिक्षा मंत्री स्वंत्रत प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने यात्रा में आयें हुए लोगों का आभार प्रगट करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देना है इस दौरान सांसद व मंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लोगों से प्रयोग न करने की अपील की और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
शिव नाथ चौधरी के संयोजक में बिस्कोहर मंडल की निकली संकल्प पदयात्रा सिकौथा हनुमानगढ़ी मंदिर से शुरू होकर डिहवा , मझौवा , दक्षिण यादव डिहवा , मेन मार्केट बिस्कोहर , बिस्कोहर बस स्टाप , दोपेडौवा , मुडिला और बुढ्ढी गांव होते हुए देर रात बबुरहा पतिला गांव में पहुंच कर समाप्त हुआ । यात्रा के दौरान बिस्कोहर , दोपेडौवा , बुढ्ढी व बबुरहा में मंत्री व सांसद सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी , पूर्व प्रत्याशी इटवा हरिशंकर सिंह , भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा , खुनियाव ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्या , जिला मंत्री पंकज सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनी पाण्डेय , उपाध्यक्ष बीना सिंह , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ज्ञान सिंह , गजेन्द्र प्रताप सिंह , अखंड प्रताप सिंह , निर्पेन्दर सिंह , मोना पाण्डेय , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , मारुति नन्दन मौर्या , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता, ननका सिंह , अरुण कुमार श्रीवास्तव , राम नेवास उपाध्याय , गोवर्धन यादव , शैलेश पाठक , पाले मिश्रा , लड्डू पाल सोनी , डा.राज मणि दुबे , शिव सागर मिश्रा , ओम प्रकाश तिवारी , शत्रुघ्न पाण्डेय , सत्य नारायण दुबे , द्वारपाल चौरसिया आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.