संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
उप जिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन के द्वारा गुरुवार को मंडी समिति सहियापुर का निरीक्षण किया गया ।
मौके पर मंडी सचिव उपस्थित मिले ।
निरीक्षण के उपरांत उप जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी समिति की 2% मंडी शुल्क, 0.50% विकास शुल्क तथा अन्य शुल्क से आए होती है । मंडी समिति में 47 फल सब्जी व्यापारी, 6 गल्ला व्यापारी थोक विक्रेता मंडी परिसर में खरीद बिक्री करते हैं ।
मंडी मे कुल लगभग 300 से अधिक व्यापारी पंजीकृत हैं । मंडी समिति सचिव को निर्देशित किया गया है कि मंडी शुल्क में चोरी नहीं होने पाए। यदि होती है, तो मंडी इंस्पेक्टर का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी । मंडी समिति से संबंधित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि कार्यशैली में सुधार करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंडी की साफ-सफाई अच्छी नहीं पाई गई जबकि नगर पंचायत को मंडी समिति द्वारा ठेका दिया गया है । अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को आदेशित किया गया है कि मंडी की साफ-सफाई नियमित कराएं अन्यथा उनके ठेके की धनराशि से कटौती की जाएगी । साथ ही मंडी सचिव के पास अट्ठारह डस्टबिन मौजूद है जिसे 1 सप्ताह में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है । उप जिलाधिकारी ने कहा कि मंडी में एक नवीन शौचालय लगभग बनकर तैयार है । जिसका उदघाटन डुमरियागंज विधायक से अतिशीघ्र कराया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.