संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
सोमवार को एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा स्थानीय चौराहे से लेकर इटवा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 200 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया । साथ ही रास्ते में मौजूद बालू सीमेंट आदि भी हटाने का नोटिस दिया गया ।
एसडीएम ने कहा कि अवैध अतिक्रमण से यातायात प्रभावित होता है और दुर्घटना का भी खतरा रहता है ।
एसडीएम के कड़े तेवर देख लोगों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया ।
इस दौरान अतिक्रमण कारियों को एसडीएम द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिवस के अंदर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो बलपूर्वक हटा दिया जाएगा । हटाने का खर्च भी वसूला जाएगा साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा ।
स्टेट बैंक के बगल में बालू सीमेंट आदि रखने के कारण हाईवे जाम हो रहा था । यातायात प्रभावित हो रहा था। दुर्घटना की प्रबल संभावना थी । एसडीएम द्वारा तत्काल नगर पंचायत से जेसीबी मंगा कर बालू व ईट हटाया गया और बालू मालिक के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया मुकदमा दर्ज करने का नोटिस दिया गया। मौजूद लोगों ने बताया कि जो व्यक्ति बालवीर बालू ईट रास्ते पर रखा हुआ है । उसकी जमीन डुमरियागंज में अत्यधिक है ।
डुमरियागंज चौराहे पर हीरो होंडा एजेंसी के सामने बोर्ड लगाए जाने से आवागमन बाधित हो रहा था जिसको भी जेसीबी से हटवाया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.