संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सदभावना सेवा समिति जनपद ईकाई की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई ।
इसमें शामिल स्कूली बच्चों ने लोगों को सुरक्षित यातायात को लेकर जागरूक किया ।
शुक्रवार सुबह छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर से निकली रैली को थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय कुमार दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
सदभावना सेवा समिति के नेतृत्व , भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर एवं टेक्नोलॉजी व त्रिलोकपुर पुलिस के सहभागिता में निकली यातायात सुरक्षा रैली में सीएल इंटर कालेज , बीआईसीटी बिस्कोहर एवं श्रीपारस नाथ शिक्षण संस्थान दोपेडौवा के बच्चे सड़क सुरक्षा स्लोगन लिखे तख्ती व बैनर के साथ लोगों को जागरूक करते हुए चल रहें थे । रैली मेन मार्केट , चौक रोड , शाह मोहल्ला , कसेरा मोहल्ला व बस स्टाप होते हुए पुलिस चौकी पर आकर समाप्त हुई ।
इस दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे व सीएल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला द्वारा बच्चों को यातायात के विषय में पूरी जानकारी देते हुए शपथ दिलवाया गया ।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दुबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , राम प्रभा सिंह , कांस्टेबल जग प्रसाद मिश्रा , राहुल गौतम , सदभावना सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीनरायन उपाध्याय , उपाध्यक्ष संतोष कौशल , सचिव आकाश मिश्रा , कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी , आशुतोष गुप्ता , भोला कौशल , राम आशीष चौधरी , आस्था जायसवाल , आशीष चौधरी , राम बहाल यादव , साहिल , अभिषेक मोदनवाल , शिक्षक आलोक त्रिपाठी , नंदन गुप्ता , रितेश वर्मा, अरुण त्रिपाठी , अताउल्ला सिद्दिकी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.