संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । हिन्दू युवा वाहिनी बिस्कोहर नगर इकाई के तरफ से रविवार को एक बैठक नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में नगर स्थिति महाकालेश्वर शिव मंदिर पर की गई । बैठक में नगर के सभी हियुवा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष ने कहा कि बिस्कोहर कस्बा एक ऐतिहासिक कस्बा है यहां पर पूर्व में 365 मंदिर व कुआं हुआ करते थे लेकिन वर्तमान में कुछ गिनती के मंदिर व कुआं जीण क्षीर अवस्था में बचे हुए है जो अब हम लोगों को उसका जीर्णोंद्धार कराना है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर में जो भी गरीब परिवार हो वह चाहे हिन्दू हो य मुस्लिम जरूरत पर उसकी मदद की जाये ।
इस दौरान नगर के कुछ नये पदाधिकारियों का चयन करते हुए आकाश गुप्ता को नगर कोषाध्यक्ष , विकास कौशल को उप कोषाध्यक्ष और मोनू श्रीवास्तव व शैलेन्द्र गुप्ता को नगर मंत्री का पदभार सौंपा ।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , राम बहाल यादव , अर्जुन कश्यप , पुनीत गुप्ता , तुलसीराम गुप्ता , अभिषेक गुप्ता , वैभव गुप्ता , गोलू कौशल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.