त्रिबेन्द्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरीसागर । देवरी तहसील क्षेत्र के गौरझामर में आजकल खुले आम अवैध कोचिंग सेन्टर चल रहे है जो कि पूरी तरह अपात्र है कोचिंग संचालकों द्वारा शिक्षा के नाम पर बच्चों से अबैध वसूली की जा रही है । गौरझामर में विधासागर कोचिंग सेन्टर व शर्मा कोचिंग सेन्टर जो कि अभी चर्चा में है इन दोनो संस्था द्वारा अवैध कोचिग चलायी जा रही है न तो इनके पास रजिस्ट्रेशन है न ही यहॉ पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता है रजिस्ट्रेशन किसी ओर के नाम का है तो शिक्षक कि योग्यता संबंधित विषय से न होकर भी तीन बिषय पढाये जा रहे हैं ।
एक दिन में 100 बच्चों के चार से पाँच वैच बच्चों की जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में ही लगाये जा रहे है शासकीय स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षक दबाब बनाकर बच्चों को कोचिग पढने के लिये मजबूर करते है । कोचिंग सेन्टर भवनो में न तो सुरक्षा के इंतजाम है न ही बच्चों व बच्चियों को अलग - अलग बैठने की व्यवस्था है । शौचालय की व्यवस्था भी नही है । कोचिंग सेन्टर भवन जो किराये के मकान में चलाये जा रहे है उनका किरायानामा भी नही है । ऐसी ढेरों अनियमितता होने के बाद भी करीब तीन चार बर्ष से कोचिग सेन्टरों के संचालको द्वारा अवैध रूप से शिक्षा को व्यापार बनाकर बसूली की जा रही है और प्रशासनिक अधिकारी मौन वैठे है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.