राजेश कुमार चौरसिया
डुमरियागंज --आज डुमरियागंज नगर पंचायत भवन के सभागार में एक सभा का आयोजन माननीय विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया l जिसमें सभी गणमान्य व्यापारी व नागरिकों के साथ डुमरियागंज के सभी अधिकारी उपजिलाधिकारी , तहसीलदार , वीडियो , ईओ , एसओ डुमरियागंज आदि ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन वीडीओ डुमरियागंज ने किया और बताया कि 7 दिसंबर को होने सामूहिक विवाह में कैसे भाग लें और उसमें भाग लेने के लिए पात्र लोगों को कैसे जागरूक करके उनका विवाह करायें। उन्होंने नगर के व्यापारियों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया l
उपजिलाधिकारी महोदय ने सामूहिक विवाह में आमजनमानस को सम्मिलित होने एवं व्यापारियों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया।
माननीय विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी ने नगर के गणमान्य व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह इस प्रदेश में सबसे अच्छा कार्यक्रम था और व्यापारियों और नगरवासियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को सिर्फ सामूहिक विवाह नहीं माने अपितु इसे डुमरियागंज का त्यौहार मानते हुए इस पर्व में पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लें और इसे सफल बनायें।
इस बैठक में अनेकों गणमान्य नागरिक व व्यापारियों ने भाग लिया जिसमें बृजकिशोर कसौधन , मनोज, प्रकाश , शम्भू अग्रहरि, चन्द्रभान अग्रहरि, अजीत, गौरव मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, रवींद्र गुप्ता संतोष आदि लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.