संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा का शुक्रवार को एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि
मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाये गये । 2 दिनों से उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं किए थे , दूरभाष से वार्ता हुई तो बताया कि जिले से आ रहे हैं जबकि लोगों का कहना था कि प्रतिदिन देर से आते हैं और जिला बहराइच से प्रतिदिन आते जाते हैं । अतः स्थिति
अत्यंत खराब देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है ।
मौके पर एचडीएलएस दिग्विजय पांडे 2 दिनों से , एनसीटीएस अब्दुल कयूम 2 दिनों से , बी ए एम लिपिक वीरेंद्र विक्रम सिंह 4 दिनों से, बीसीपीएम वीरेंद्र कुमार यादव 2 दिनों से और डॉक्टर ए के सिंह भी 2 दिनों से अनुपस्थित पाए गए । जिनका वेतन काटने की जिलाधिकारी को रिपोर्ट की गई है।
सी एच ओ कुमारी ज्योत्सना शाही व कुमारी पूजा के बारे में बताया गया कि 1 माह से अपनी खुद की शादी में छुट्टी पर गई हैं । सीनियर नर्स सितारा भारती व ज्योति श्रीवास्तव मातृत्व अवकाश पर हैं जबकि उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित है और ना ही अवकाश स्वीकृत कराया गया है । अतः इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए एवं भ्रमण रजिस्टर पर अंकित किए हुए क्यों उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.