श्री विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर एवं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम द्वारा कृत कार्यवाही दिनाँक 03.11.2019 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर , जनपद सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत जमुआर नाला पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर एवं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर की पुलिस टीम की सतर्कता से चोरी करने वाली तीन महिलायें चोरी के सामान के साथ व दो अभियुक्त चाकू व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार हुए ।
ज्ञातव्य हो कि उक्त पूजा कार्यक्रम में श्री अमित कुमार श्री रामनरायन ग्रा0 भीमापार टोला गोरखपुरी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर की बहन सम्मिलित थी जिनके गले में पहने हुए मंगलसूत्र किसी अज्ञात चोर द्वारा काट कर चोरी कर लेने के संबंध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 297/19 धारा -379 पंजीकृत हुआ था । बरामद चाकू व जेवरात के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण
1- तारा पत्नी सुरेश सा0 सिधवा सड्डा बाजार थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर – मंगल सूत्र के साथ ।
2- संगीता पत्नी राकेश सा0 धोबहा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर- चाँदी के जेवरात के साथ ।
3- पूजा पत्नी लालू सा0 धोबहा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर- चाँदी के जेवरात के साथ ।
4- रामलाल पुत्र नागेन्द्र सा0 लक्षनपुर थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर- चाँदी के जेवरात मय नाजायज चाकू के साथ ।
5-राकेश पुत्र रामवृक्ष सा0 लक्षनपुर थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर - चाँदी के जेवरात मय नाजायज चाकू के साथ ।
गिरफ्तार /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चन्द चौधरी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 संध्या सिंह प्रभारी एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
3- उ0नि0 श्री रमेश साहनी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- उ0नि0 श्री राकेश त्रिपाठी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.