संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । हिन्दू युवा वाहिनी बिस्कोहर नगर ईकाई की बैठक गुरुवार दोपहर स्थानीय एसबीआई बैंक के पास हुई । इसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि संगठन की मजबूती पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता ध्यान दें । बोले इसके लिए आवश्यक है कि कार्यकर्ता नगर तक ही न सीमित रहें, बल्कि गांवों में पहुुंचे । ताकि संगठन मजबूत हो । जिला संगठन महामंत्री संजय मिश्रा ने कहा कि हिंदुत्व की मजबूती ही संगठन का कार्य है। यह तभी संभव है जब संगठन मजबूत रहेगा ।
बैठक को जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी आदि ने भी सम्बोधित किया । बैठक में विवेक श्रीवास्तव , ब्रह्म नंद स्वामी , नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , मनोज कौशल , आकाश कसौधन , विकास कौशल , शैलेन्द्र गुप्ता , राम बहाल यादव , तुलसीराम कसौधन , राम राज पटवा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.