संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । मंगलवार को उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा ब्लाक भनवापुर अंतर्गत तेल डिपो के संबंध में जांच की गई । जांच के दौरान पाया गया कि इसरातुल्लाह नाम का व्यक्ति ब्लॉक वितरक है और नूर उल हसन नाम का व्यक्ति कोटेदारों को केरोसिन तेल वितरित करता है । उसे तेल लखीचंद रामकुमार तेल डिपो तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर से प्राप्त होता है । वह सीधे तेल टैंकर रगड़गंज में मंगवाता था जो कि अवैध कृत्य है । जांच के दौरान तेल टैंकर को तुरंत वापस किया गया और संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने के लिए पूर्ति निरीक्षक भनवापुर को आदेशित किया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.