त्रिबेन्द्र जाट/संतोष कौशल, देवरी, मध्यप्रदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव
शासकीय नेहरू महाविद्यालय के नव नियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि प्रायमरी स्कूलों के हालात देखकर भविष्य की चिंता होती है, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई समस्याये है परंतु उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
नौजवानों के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या है जिसे कमलनाथ सरकार ने चुनौती के रूप लिया है।
प्रदेश की सरकार योग्य युवाओं को रोजगार से वंचित नही होने देगी प्रदेश में सरकारी या निजी क्षेत्रों में अब जो भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे उनमें 70 फीसदी प्रदेश के युवाओं की हिस्सेदारी होगी। प्रदेश की भरोसेमंद सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कई क्षेत्रों में निवेश आरंभ हो रहा है जिससे रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होने कहा कि मैं चाहता हू कि नेहरू महाविद्यालय सागर जिले का अच्छा महाविद्यालय बने इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूँ। कालेज में कैंटीन की शुरूआत भी होगी, छात्राओं की मांग पर एनसीसी भी आरंभ किये जाने हेतु प्रयास कर रहा हूँ।
खेलकूंद ग्राउंड की समस्या है बड़ी जगह होने के बाद भी उसका विकास नही हो सका है खेल संसाधनों की कमी दूर कर ग्राउंड का विकास कराया जायेगा। मैं महाविद्यालय के साथ हूँ मैं चाहता हूँ कि इसका समुचित विकास हो, स्नात्कोत्तर की कक्षायें आरंभ हो इसके लिए मैं प्रयासरत हूँ। कांग्रेस सरकार के समय लॉ कालेज आरंभ हुआ था परंतु कुछ समय के बाद बंद हो गया मैं पुनः आरंभ करवाने के लिए प्रयास करूंगा। यह बहुत पुरानी मांग है कि क्षेत्र के बेहद ईमानदार कर्मशील एवं लोकप्रिय विधायक एवं महाविद्यालय के संस्थापक द्वारका प्रसाद जी के कटारे के स्मारक का निर्माण कराया जाए। शीघ्र ही इस परिसर में उनकी स्मृति में स्मारक निर्माण एवं प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। प्रदेश में कार्यरत अतिथि विद्वानों एवं अतिथि शिक्षकों एवं अन्य संविदा कर्मचारियों के संबंध में सरकार गंभीर है, मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि एक कमेटी बनाकर इनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष बाबा राजौरिया ने कहा कि मुझे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
दी गई है जिसका पालन मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा। महाविद्यालय के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए मैं बिना किसी राग द्वेष के निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करूंगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.