त्रिबेन्द्र जाट/संतोष कौशल, देवरी सागर, मध्यप्रदेश
संचालक कोचिंग के नाम पर बच्चों से कर रहे पैसो की वसूली
देवरी । तहसील क्षेत्र के गौरझामर में अवैध रूप से चल रही शर्मा कोचिंग सेन्टर व विधासागर कोचिंग सेन्टर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l
एसडीएम देवरी ने गत दिवस बीईओ देवरी को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये थे ।
बीईओ ने गौरझामर में अवैध रूप से चल रहें कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही करने के लिये दो प्राचार्य अरूण सोनी व एस एस राजपूत की टीम गठित करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया था मगर दोनों प्राचार्य ने ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की l ऐसा लगता है उनको एसडीएम के निर्देश का भी कोई खौफ नही है । अब इन दोनो प्राचार्य को कोचिंग संचालको का डर है या किसी तरह की कोई मिलीभगत जो इन्हे कोचिंग के खिलाफ एक्शन लेने से रोक रही है l सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि संचालकों से दोनो प्राचार्यो की सेटिंग हो गई है और निजी स्वार्थ के कारण कार्यवाही करने से मना कर दिया । अब देखते हैं कि उच्च अधिकारी का आदेश बडा है या दोनो प्राचार्य का निजी स्वार्थ ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.