संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।
एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन द्वारा गुरुवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत विपणन गोदाम ब्लॉक भनवापुर की राशन की जांच की गई।
मौके पर विपणन अधिकारी उपस्थित मिले।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विपणन गोदाम में स्थित कांटा खराब पाया गया । जिसमें तौल कर कोटेदारों को राशन दिया जाना है । विपणन अधिकारी को आदेशित किया गया है कि कांटे को ठीक करें और तौल कर ही राशन कोटेदारों को दें ।
अगर शिकायत मिली कि कोटेदारों को कम राशन गोदाम से मिला है तो विपणन अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । साथ ही पूर्ति निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया कि अपने सामने तौलवा कर कोटेदारों को राशन दिलवाए ।
एसडीएम ने कहा कि मौके पर गेहूं और चावल की बोरियों को गिना गया । अभी तक संपूर्ण राशन गोदाम में शासन से प्राप्त नहीं हुआ है । विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अंदर शासन से प्राप्त होने पर गोदाम में संरक्षित रखें । नवीन राशन का पुनः सत्यापन किया जाएगा ।
पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि समस्त कोटेदार बाट माप तौल अधिकारी से अपने तराजू को सत्यापित करें और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ही राशन उठाये ।
समस्त लेखपाल , कानूनगो एवं ब्लॉक के अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि सत्यापन के नाम पर यदि अवैध वसूली हुई तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी है की कार्ड धारकों को मानक के अनुसार एवं निर्धारित मूल्य पर राशन वितरित कराए । यदि कोटेदार कोई गड़बड़ी करता है तो रिपोर्ट करें कोटेदार के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.