संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर परसोहन घाट , समय माई मंदिर भिरुरा घाट , बुढ्ढी घाट व छगडिहवा घाट पर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। भोर से ही बिस्कोहर कस्बा व ग्रामीण अंचलों की महिलाओं का जत्था गीत गाते हुए नदी के तट पर पहुंचने लगा । यह सिलसिला दिन में 1 बजे तक जारी रहा । पुरुष व बच्चे भी भारी संख्या में इन घाटों पर स्नान करने निकले ।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने दीप दान, अन्न दान, गोदान भी किया ।
इस अवसर पर समय माई मंदिर भिरुरा घाट पर दशकों से लगने वाले पारंपरिक मेले की रौनक इस बार भी सबसे जुदा रही । मेला स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और लोग खाने-पीने के स्टालों पर जमे रहे। इसके अलावा महिलाएं जरूरत के सामानों की खरीदारी करती नजर आईं। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया।
खाने पीने के सामानों के अलावा वे खिलौनों की दुकानों ने उन्हें खूब आकर्षित किया।
इस मौके पर त्रिलोकपुर पुलिस व बिस्कोहर चौकी के इंचार्ज संतोष कुमार दुबे , उपनिरीक्षक अंगद मिश्रा , कांस्टेबल संतोष गुप्ता आदि सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी मुश्तैदी के साथ डटे रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.