संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
इटवा - सिद्धार्थनगर । गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाये जा रहें गांधी संकल्प पदयात्रा के तहत
रविवार को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के नेतुत्व में इटवा विधानसभा क्षेत्र के महादेव घुरुहू से इटवा चौराहे तक यात्रा निकाली गई ।
यात्रा के दौरान सेमरी , आनंद नगर व इटवा में जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुटी । सभा को सांसद जगदम्बिका पाल व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने सम्बोधित किया और आये हुए लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार के उपलब्धिओं को बताया । महादेव घुरहू से निकली संकल्प पदयात्रा सेमरी व आनंद नगर होते हुए इटवा चौराहे पर आकर समाप्त हुआ । यात्रा के दौरान लोगों ने जगह - जगह मंत्री व सांसद सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी , पूर्व प्रत्याशी विधानसभा इटवा हरिशंकर सिंह , जिला मंत्री पंकज सिंह ,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनी पाण्डेय , शिवनाथ चौधरी , प्रिन्स मिश्रा , अनूप पांडेय , सुनील पांडेय , राजन पांडेय , पिंकू उपाध्याय , अखंड पाल , सुमित श्रीवास्तव , किशन जायसवाल , राजेन्द्र दुबे , रामानन्द मिश्रा , शिवकुमार वर्मा , शुभम त्रिपाठी ,रंजन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सुजीत, कृष्णा मिश्रा , दीप नारयण त्रिपाठी , कृष्ण मुरारी दुबे , अनिल अग्रहरि , राजकुमार गुप्ता , बीएन तिवारी , माधव यादव , हरि यादव , अमित शुक्ला , सन्नी मिश्रा, अजीत , शिवसागर चौधरी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.