देर रात लक्ष्मी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, November 1, 2019

देर रात लक्ष्मी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन



संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का आठवें दिन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विसर्जन किया गया। इस मौके पर मेले का भी आयोजन हुआ । इसमें लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की।

शुक्रवार को बिस्कोहर , फूलपुर राजा , देवथरी , बैनिया , कटरिया बाबू आदि दस गांव में स्थापित लक्ष्मी-गणेश व मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं की झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई । इसमें डीजे के भक्ति धुन पर युवा जमकर थिरके । जयकारे लगाते हुए विसर्जन स्थल तक लोग गए।

इस दौरान नेपाल के कृष्णा नगर व भवानीगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए मामले को देखते हुए एसओ विजय कुमार दुबे , बिस्कोहर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दुबे व बिजौरा चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद रहें ।
इस मौके पर विकास सिंह , इन्द्रेश पाण्डेय , सचिन गुप्ता , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता , अंकित सिंह , बिपलु सिंह , सुरेश पाण्डेय , कमलेश सिंह , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , अमित पाण्डेय , मोना पाण्डेय , अमित कमलापुरी , अमन गुप्ता काजूवाला , अविनाश त्रिपाठी , बबलू पासवान , पूजा राम यादव , विशम्भर प्रजापति , राजकुमार पाण्डेय , अर्जुन कश्यप , नसरूद्दीन , पप्पू त्रिपाठी , छोटू कश्यप , जगदीश , उदय चन्द्र  , शिव प्रसाद , उमेश , अखिलेश कुमार, नीरज, विवेक ,  अंकित , सौरभ अशोक , अशीष कुमार, कृष्ण देव, मिथुन , सूरज, आदि शामिल रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->