संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का आठवें दिन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विसर्जन किया गया। इस मौके पर मेले का भी आयोजन हुआ । इसमें लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की।
शुक्रवार को बिस्कोहर , फूलपुर राजा , देवथरी , बैनिया , कटरिया बाबू आदि दस गांव में स्थापित लक्ष्मी-गणेश व मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं की झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई । इसमें डीजे के भक्ति धुन पर युवा जमकर थिरके । जयकारे लगाते हुए विसर्जन स्थल तक लोग गए।
इस दौरान नेपाल के कृष्णा नगर व भवानीगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए मामले को देखते हुए एसओ विजय कुमार दुबे , बिस्कोहर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दुबे व बिजौरा चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद रहें ।
इस मौके पर विकास सिंह , इन्द्रेश पाण्डेय , सचिन गुप्ता , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता , अंकित सिंह , बिपलु सिंह , सुरेश पाण्डेय , कमलेश सिंह , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , अमित पाण्डेय , मोना पाण्डेय , अमित कमलापुरी , अमन गुप्ता काजूवाला , अविनाश त्रिपाठी , बबलू पासवान , पूजा राम यादव , विशम्भर प्रजापति , राजकुमार पाण्डेय , अर्जुन कश्यप , नसरूद्दीन , पप्पू त्रिपाठी , छोटू कश्यप , जगदीश , उदय चन्द्र , शिव प्रसाद , उमेश , अखिलेश कुमार, नीरज, विवेक , अंकित , सौरभ अशोक , अशीष कुमार, कृष्ण देव, मिथुन , सूरज, आदि शामिल रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.