संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना प्रांगण में थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों , डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्य , एस-10 के सदस्य , नवगठित पीस कमेटी के सदस्य , हिंदू व मुस्लिम धर्म के धर्म गुरुओं एवं पत्रकारो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई।
जिसमें विगत माह में संपन्न हुए त्योहार दुर्गा पूजा , मोहर्रम , गणेश पूजा, लक्ष्मी पूजा , बारावफात, कार्तिक पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने तथा अयोध्या प्रकरण राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय निर्णय के समय समाज में समरसता कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में व पुलिस का सहयोग करने के लिए थानाध्यक्ष ने सभी सम्मानित व्यक्तियों की अति महत्वपूर्ण भूमिका मानते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं था ।
आप सभी के इस सहयोग के लिए त्रिलोकपुर पुलिस आपका आभार प्रकट करती है तथा आपसे अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में भी आप सभी के द्वारा पुलिस को सहयोग मिलता रहेगा । कहा कि त्रिलोकपुर पुलिस व पुलिस अधीक्षक द्वारा आपके सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है तथा धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।
इस दौरान मीटिंग में आयें हुए सभी लोगों को थानाध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर लक्ष्मीकांत तिवारी, मानसा लाल , अमित कुमार पाण्डेय , मोना पाण्डेय , हिमांशु सिंह , मोहम्मद अकरम , जफरुल्लाह, शिवकुमार, निसार अहमद, मोहम्मद निजाम , डॉक्टर जुबेर अहमद , मोहम्मद इरफान , यार मोहम्मद , मारुति नंदन मौर्य , नौशाद , जुबेर अहमद , जलालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.