बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सबको चाैंकाते हुए भारत को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। मैच के दाैरान भारतीय टीम की तरफ से कई खामियां दिखीं। कप्तान रोहित शर्मा ने हार झेलने के बाद बयान देते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम शुरूआती ओवरों में ही दवाब में आ गई थी।
रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत की हार के लिए खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस के फैसले को जिम्मेदार बताया। रोहित ने कहा, ''बांग्लादेश को जीत का श्रेय जाता है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शुरुआत से ही हमें दबाव में रखा। यह एक रक्षात्मक स्कोर था, और हमने मैदान पर गलतियां कीं। हमारे खिलाड़ी थोड़े अनुभवहीन हैं, और वे इससे सीख सकते हैं, शायद अगली बार वो गलतियां ना दोहराएं।
उन्हाेंने कहा कि डीआरएस को लेकर हमारी तरफ से गलतियां हुईं। रिव्यू में हमारी ओर से गलती थी, इसके बारे में बात भी नहीं की। पहली गेंद जो उन्होंने बैकफुट पर खेली थी, हमने सोचा कि यह बाहर जा रही है। अगले फ्रंटफुट पर खेला लेकिन हम भूल गए कि कितनी छोटी गेंद थी!''
हम मैदान पर टारगेट तक नहीं थे, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे लगता है कि हमने एक प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। इस प्रारूप में युजवेंद्र चहल का हमेशा स्वागत किया गया। वह इस टीम के लिए महत्वपूर्ण है, और उसने दिखाया कि मध्य ओवरों में वह कितना महत्वपूर्ण है, जब बल्लेबाज सेट होते हैं। वह पूरी तरह से समझता है कि उसे क्या करने की जरूरत है और इससे कप्तान के लिए भी थोड़ा आसान हो जाता है। चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.