राजेश कुमार चौरसिया
बहराइच ,
लायन्स क्लब अभिनव बहराइच का प्रथम स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार की शाम शहर में स्थित बंधन गेस्ट हाउस में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस समारोह के मुख्यअतिथि मण्डलाधीश लायन मनोज रुहेला रहे। उन्होंने ही कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। कार्यक्रम में 16 नए लायन सदस्यों को सदस्यता की दीक्षा दिलाई गई । समारोह में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
शपथ ग्रहण करने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अध्यक्ष लायन आशीष अग्रवाल , सचिव लायन अजय चौरसिया तथा कोषाध्यक्ष लायन राकेश मद्धेशिया ने शपथ दिलाई और कार्यकारिणी को अधिष्ठापन अधिकारी उपमण्डलाधीश द्वितीय लायन डॉक्टर जगदीश अग्रवाल ने शपथ दिलाई। 16 नये लायन सदस्यों को दीक्षा अधिकारी लायन बीएन चौधरी ने लायन इंटरनेशनल की सदस्यता दीक्षा दिलाई गई।
इस अवसर पर नव सृजित क्लब को इंटरनेशनल की ओर से प्रदत्त चार्टर भी सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि लायन डॉक्टर मनोज रुहेला ने कहा कि दीन-दुःखियों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि लायन इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था है जो दो सौ से अधिक देशों में 15 लाख से अधिक लायन सदस्यों के साथ मानवता की सेवा में कार्यरत है।
क्लब की ओर से तारा महिला इंटर कॉलेज व महिला महाविद्यालय में निःशुल्क सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई जिसका लोकार्पण उप मण्डलाधीश कमलेश्वर गुप्ता ने किया। अमीरपुर नगरौर स्थित बृद्धाश्रम में बुजुर्गों को गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिये एक इलेक्ट्रिक गीजर भी लगाया गया है। इस दौरान सभी संवासियों को वस्त्रों का वितरण किया गया । समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन आशीष अग्रवाल ने कहा कि क्लब ने अपनी स्थापना के अल्प समय में ही कई सेवा कार्य किये हैं । उन्होंने भविष्य में कई जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सचिव लायन अजय चौरसिया ने नेशन वॉच को बताया कि "मुझे बचपन से ही दीन-दुःखियों की सेवा करना व जरूरतमन्द लोगों की मदद करना पसंद था और मैं यथासंभव मदद भी करता था परन्तु अब लायंस क्लब से जुड़ कर अपने लायन सदस्य साथियों के साथ और भी अच्छी तरह से हम सभी समाज सेवा में भाग ले सकेंगे । हम सभी लायंस क्लब से जुड़ कर बहुत गौरान्वित महसूस कर रहे हैं और हो भी क्यों न क्योंकि हम विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था हैं जो मानवता की सेवा के लिये सदैव तत्पर है।"
कार्यक्रम में गोण्डा, बलरामपुर,बाराबंकी तथा लखनऊ से लायन सदस्यों के साथ लायनअतुल गुप्ता, लायन मनोज चौरसिया, लायन नीरज खन्ना, लायन कुलदीप सिंह , लायन मनीष साहू, लायन केशव लखमानी , लायन संतोष चौरसिया , लायन आशीष रंजन, लायन संजय अवस्थी, लायन सालिक जायसवाल, लायन आकाश जायसवाल तथा लायन राजेश रस्तोगी आदि सदस्यों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.