संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर के महाकालेश्वर मंदिर के बगल जामिया स्कूल मे शुक्रवार रात दूसरे कार्यकाल के व्यापार मंडल का गठन करने के लिए व्यापारियो की बैठक हुई ।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने प्रभात जयसवाल के पिछले कार्यकाल को देखते हुए पुनः अध्यक्ष पद के लिए एक स्वर मे समर्थन करते हुए दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद सौपा ।
अन्य पदों का चयन करते हुए राज किशोर सोनी को महामंत्री , सुल्तान अहमद , कुश सागर गुप्ता , अरविंद गुप्ता , रामजी गुप्ता , व अताउल्लाह राइनी को उपाध्यक्ष बनाया गया । सुबाष जयसवाल को कोषाध्यक्ष , रोहित गुप्ता को उपकोषाध्यक्ष , अमन गुप्ता , लाला चौधरी , गोपाल गुप्ता , अर्जुन पटवा व एडवोकेट संतोष गुप्ता को मंत्री , संजय सिंह , अजय गुप्ता , फिरोज सिद्दीकी , लड्डूलाल गुप्ता व दिनेश गुप्ता को संयोजक , मारुति नंदन मौर्या , निर्पेन्द प्रताप सिंह व बरसाती साहू को मीडिया प्रभारी और चन्द्र प्रकाश गुप्ता , रसीद शाह , डा.जगदीश गुप्ता , इस्राइल अहमद व संजय गुप्ता को सलाहकार बनाया गया ।
इस दौरान व्यापार मंडल के संरक्षक सुधीर त्रिपाठी , भाजपा नेता फतेबहादुर सिंह , जिला पंचायत सदस्य डा. जुबेर अहमद , एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह व बैजनाथ गुप्ता ने अंगवस्त्र पहनाकर अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया ।
अध्यक्ष प्रभात जयसवाल ने सभी व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी व्यापारी समुदाय की ओर से सौपी गईं है । उसे वह पूरी शक्ति के साथ निभाएंगे । किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा । उनकी समस्याओ के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर नवीन जयसवाल , बबलू शाह , राकेश कमलापुरी , कमलेश , विजय , आशुतोष गुप्ता , गुरुदीन गुप्ता , राजकुमार गुप्ता , अमन गुप्ता , किनकान मोदनवाल , विष्णु गुप्ता , दुर्गेश जयसवाल , नानबाबू गुप्ता , उमेश गुप्ता , परशुराम गुप्ता , श्यामजी , संजीव पटवा , मनीष जयसवाल , सरफराज अहमद , गोमती प्रसाद , कैलाश गुप्ता , तुलसीराम गुप्ता , जुग्गीलाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.