त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल
*धडल्ले से चलाये जा रहे खुले आम कोचिंग सेन्टर*
देवरी । देवरी तहसील क्षेत्र के गौरझामर में अवैधरूप से वर्षों से बच्चों से कोचिंग सेन्टरों के नाम पर पैसे वसूली का काम चलाया जा रहा है व शिक्षा को व्यापार बनाकर बच्चों से अच्छी खासी रकम वसूली जाती है । खासतौर पर विधासागर कोचिंग सेन्टर व शर्मा कोचिग सेन्टर वर्षों से चल रही है जो कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सेटिंग अनुसार चलायी जा रही है इनकी कभी जांच नही होती है और न ही कार्यवाही होती है ।
इन सेन्टरों में करीब एक दिन में पांच या छैः बैच लगाये जाते है जो कि एक बैच के अनुसार 200 बच्चे रहते है जबकि पांच बैच लगाते है गरीब बच्चे बहुत परेशान है ।
इन दोनो अवैद्य कोचिंग सेन्टरो की खबर लगातार न्यूज चैनलों व अखबारो में प्रकाशित होने पर एसडीएम देवरी द्वारा जांचकर कार्यवाही करने के लिये आदेश बीईओ देवरी को दी गई थी जिनके द्वारा गौरझामर में दो प्राचार्य को जांच प्रभारी बनाया गया था मगर सूत्रों के अनुसार जांच में जो बिन्दु थे उनमे एक भी बिन्दु पर सेन्टर नही चल रहे थे , बहुत सारी कमियाँ है मगर सूत्रो से पता लगा है कि जांच प्रभारियो ने ही लेन देन का खेल करके जांच में पूरे बिन्दु उन सेन्टरो के पक्ष में करके रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजा गया है ।
इन सेन्टरों में करीब एक दिन में पांच या छैः बैच लगाये जाते है जो कि एक बैच के अनुसार 200 बच्चे रहते है जबकि पांच बैच लगाते है गरीब बच्चे बहुत परेशान है ।
इन दोनो अवैद्य कोचिंग सेन्टरो की खबर लगातार न्यूज चैनलों व अखबारो में प्रकाशित होने पर एसडीएम देवरी द्वारा जांचकर कार्यवाही करने के लिये आदेश बीईओ देवरी को दी गई थी जिनके द्वारा गौरझामर में दो प्राचार्य को जांच प्रभारी बनाया गया था मगर सूत्रों के अनुसार जांच में जो बिन्दु थे उनमे एक भी बिन्दु पर सेन्टर नही चल रहे थे , बहुत सारी कमियाँ है मगर सूत्रो से पता लगा है कि जांच प्रभारियो ने ही लेन देन का खेल करके जांच में पूरे बिन्दु उन सेन्टरो के पक्ष में करके रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजा गया है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.