संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नेहरू युवा केन्द्र जनपद इकाई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार शाम को समारोह पूर्वक सम्पन्न किया गया।
श्रीछेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, लम्बी व ऊंची कूद , दौड़ खेल में युवाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
कबड्डी में प्रथम स्थान पर फूलपुर राजा व द्वितीय स्थान पर बिस्कोहर की टीम रही। वालीबाल में बुढ्ढीखास बालाघाट प्रथम व दुसरे स्थान पर बिस्कोहर की टीम विजेता रही।
लम्बी कूद में शिवम मिश्रा प्रथम व रोहित गुप्ता द्वितीय , ऊंची कूद में आदित्य सिंह प्रथम व रोहित गुप्ता द्वितीय और सौ मीटर दौड़ में शिवम मिश्रा प्रथम व विपिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई डा. अरुण द्विवेदी , विशिष्ट अतिथि भाजपा बिस्कोहर मंडल अध्यक्ष श्रवण गिरी और राष्टीय स्वयं सेवक विद्या प्रकाश मौर्या ने प्रमाण पत्र, शील्ड, मैडल देकर पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता , रोहित गुप्ता , मारुति नँदन मौर्या , प्रवेश यादव , विजय मौर्या , विमलेश यादव , अताउल्ला राइनी आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.