राजेश कुमार चौरसिया
डुमरियागंज,
तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की एक पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ यौन उत्पीड़न के बाद ज़िंदा जलाने की घटना से पूरा देश स्तब्ध और दुःखी है । इस घटना के गुनहगार दरिंदों को तुरन्त फांसी देने की माँग समूचे देश में गूंज रही है ।
नगर पंचायत डुमरियागंज के युवाओं में भी इस घटना के कारण अपराधियों के प्रति बहुत रोष है । आज डुमरियागंज के सभी युवाओं ने प्रियंका रेड्डी न्याय दिलवाने हेतु एक कैंडल मार्च निकाला और प्रियंका रेड्डी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और सभी युवाओं ने शपथ लिया कि यदि कोई महिला या युवती या कोई भी नाबालिग व बालिग कन्या अकेली या विपत्ति में दिखाई देती है तो हम उसके भाई बन कर उसकी सुरक्षा और उसके कष्ट का निवारण करेंगे । इस करुण पल को देख कर डुमरियागंज के मंदिर चौराहे पर आने जाने वाले लोग भी भावुक हो उठे ।
श्रद्धांजलि सभा में अनिल गौड़ ,डॉ चंद्रेश्वर यादव ,अखिलेश सिंह ,संजीव सिंह,अतेंद्र सिंह अमित त्रिपाठी, योगेन्द्र पाल सिंह, विवेक यादव, ओम प्रकाश सिंह,कुशान्त अग्रहरि,बंशी,संजय गुप्ता,गोलू, मंटू अग्रहरि, अमित सिंह आदि युवक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.