त्रिबेन्द्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
कर्मचारी एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं- मंत्री हर्ष यादव
देवरी कला - देवरी जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारियों से मंत्री श्री हर्ष यादव जी ने वन टू वन विभागवार चर्चा की एवं संबंधित विभागीय कार्य योजना की जानकारी ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी जानकारी प्रस्तुत की बैठक के दौरान मंत्री यादव ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि सभी विभागीय कर्मचारी अपने दायित्तो का निर्वहन सही तरीके से करें और मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने मैं सहयोग करें। मंत्री यादव ने कहा कि जनता का चुना हुआ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं जिस प्रकार एक पहिए से गाड़ी नहीं चल सकती इसी प्रकार से योजनाओं का क्रियान्वयन एवं लाभ पहुंचाने में किसी एक से संभव नहीं हो सकता । मंत्री यादव ने कहा कि मुझे ग्राम पंचायत क्षेत्रों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, और कर्मचारियों की लापरवाही मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा ।
मुझे जनता ने इसीलिए चुना है की क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और क्षेत्र का विकास मेरा मकसद है मंत्री यादव ने साफ लफ्जों में कहा कि कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा । चाहे वह किसी भी पद पर हो और चाहे वह किसी का भी रिश्तेदार हो यदि ईमानदारी से काम करेंगे तो ही यहां रहें अन्यथा वह कार्यवाही के लिये तैयार रहे बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के सब इंजीनियर रूपलाल वर्मा एवं जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ उदयभान सिंह की कार्य के दौरान लापरवाही एवं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर मंत्री यादव ने जनपद पंचायत सीईओ पूजा जैन को दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के दिशा निर्देश दिए, एवं अन्य विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मुख्यालय पर ना रहकर कार्यालयो में आप डाउन करते हैं उनके विरुद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए ।
जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, जनपद पंचायत, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, फॉरेस्ट विभाग, एमपीवी, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, आर इ एस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।बैठक में जनपद अध्यक्ष कु.आँचल आठया, जनपद पंचायत सीईओ पूजा जैन, जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, एवं सभी जनपद सदस्य गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.