संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । राष्टीय कुश्ती दंगल की दो दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को बिस्कोहर नगर स्थित छेदीलाल इंटर कालेज के मैदान में आयोजित किया गया।
जिसमें हरिद्वार , राजस्थान , जम्बू व उत्तर प्रदेश के पहलवानों ने जोर अजमाइश किया।
दंगल में एक से बढ़कर एक रोचक मुकाबले देखने को मिला। सबसे रोचक मुकाबला पंतजली हरिद्वार के राजा और गंगा नगर राजस्थान के शेर सिंह पहलवान के बीच और जम्बू के शमशाद सुजीत और राजस्थान के मोहन के बीच हुई। जिसमें प्रथम मुकाबला पंतजली हरिद्वार के राजा और गंगा नगर राजस्थान के शेर सिंह पहलवान के बीच हुए मुकाबले में राजा ने पकड़ा पछाड़ दांव से शेर सिंह को हरा कर खूब तालियां बटोरी। दूसरा मुकाबला जम्बू के शमशाद व राजस्थान के मोहन के बीच हुआ जिसमें जम्बू के शमशाद और तीसरा मुकाबला अयोध्या के बाबा भोला व राजस्थान के सोनू के बीच हुआ जिसमें अयोध्या के बाबा भोला विजयी रहें ।
दंगल का उद्घाटन भाजपा जिलामंत्री पंकज सिंह , जिला प्रतिनिधि व समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी और बिस्कोहर चौकी इंचार्ज संतोष दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद दो पहलवानों का हाथ मिला व पहलवानों को पगडी बांध कर किया।
संचालन सुधीर त्रिपाठी ने किया। रेफरी की भूमिका सोनू सिंह पहलवान ने निभाई ।
इस मौके पर कृष्णा नन्दन मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, सच्चिदानंद शुक्ला, शशि भूषण शास्त्री, मोना पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, शिव सागर, प्रभात जायसवाल , रामकरन, कुलदीप द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.