संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
ऐतिहासिक कस्बा बिस्कोहर में आज आएंगे सीएम, तैयारियां पूरीं
बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण, डीएम-एसपी कर रहे कैंप
राजकीय महाविद्यालय बिस्कोहर का करेगें शिलान्यास
बिस्कोहर । इटवा विधानसभा के ऐतिहासिक क़स्बा बिस्कोहर स्थित छेदीलाल इंटर कालेज के परिसर में सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है । बेसिक शिक्षा मंत्री, डीएम-एसपी ने तैयारियों का जायजा लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम-एसपी गांव में कैंप कर रहे हैं।
जनसभा स्थल पर पंडाल, मंच और हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। सीएम यहां पर राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही जिले के आला अधिकारियों का बिस्कोहर में दौड़ना शुरू हो गया। रविवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। कहा कि सीएम को सुनने के लिए आने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनके खाने-पीने और बैठने का पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन कर ले। डीएम दीपक मीणा और एसपी विजय ढुल ने बैठक कर ड्यूटी में आए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ़िंग की। सभी को ड्यूटी के बारे में समझाया गया। एसपी ने सभी को समय से अपने-अपने स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिए कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीओ इटवा सुरेश त्रिपाठी , डुमरियागंज महेन्द्र सिंह देव वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर कुमार त्रिपाठी , फतेबहादुर सिंह , गजेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट , सेक्टर प्रभारी अजय गुप्ता , पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश गुप्ता , संजय सिंह , भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बीना सिंह , सदानन्द शुक्ल , निपेन्द्र सिंह , राघवेन्द्र सिंह , प्रभात जयसवाल , मारुति नन्दन मौर्या आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में
15 मजिस्टेड , 2 अडिशनल , 8 सीओ , 28 एसओ , एसएचओ व इंस्पेक्टर , 100 एसआई
2 कम्पनी पीएसी , 150
हेड कांस्टेबल , 300 कांस्टेबल और 25
ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ।
पांच पार्किंग स्थल
मंगल बाजार, बिस्कोहर तिराहा, पन्ना लाल जी के सामने आम लोगो के लिए और बीआईपी पार्किंग कार्यक्रम स्थल के नजदीक स्टेट बैंक के सामने और केदार आटा चक्की के सामने ।
रूट डायवर्जन
इटवा से आने वाले वाहन कोहड़ौरा तिराहे से सोहना की तरफ और बलरामपुर की तरफ से आने वाले वाहन जैतापुर से पचपेड़वा व सिगारजोत की तऱफ डायवर्ट कर दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.