त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरी कला। देवरी नगर में लंबे समय से क्षेत्र के बाहर से लाई जा रही अवैध शराब का कारोबार करने बालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । बीती रात्रि में मुखबिर की सूचना पर देवरी पुलिस ने नेशनल हाईवे 26 के ग्राम टिकरिया चौराहे पर इंडिका कार नंबर एमपी 09 जीजी 8894 में लाई गई देसी मसाला एवं प्लेन 12 पेटी जिसमें 600 पांव भरी हुई थी। पुलिस ने पीछा करके इंडिया कार को जब दिया इस दौरान एक आरोपी छोटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी राकेश लोधी भजिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
उपनिरीक्षक लखन राज ने बताया कि जब्त देसी मदिरा की कीमत ₹57000 आंकी गई है। इंडिया कार जप्त कर ली गई है और एक आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।इस कार्रवाई में देवरी पुलिस थाने के आरक्षक राजीव तोमर , मुकेश अहिरवार , रोशन ठाकुर , सरजीत लोधी , हेमंत रजक , घनश्याम सेन व नितेश कुमार मिश्रा शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.