त्रिबेन्द्र जाट /संतोष कौशल
देवरी सागर । देवरी तहसील क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने दिन रविवार को देवरी नगर के संजयनगर में मुस्लिम समाज के लिये बनाया गया विधायक निधि से करीब 10 लाख की राशि से सामुदायिक भवन व केसली ब्लाक के टड़ा पंचायत में करीब 52 लाख 70 हजार की राशि से स्वागत गेट , मुक्तिधाम ,एवं सीसी रोड की सडकें आदि के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया । इस दौरान मंत्री हर्ष यादव ने कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए कहा कि मै देवरी क्षेत्र की जनता के लिये सेवक की तरह कार्य कर रहा हूँ । मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक बनाया था फिर पुनः विधायक बनाकर मंत्री बनवाया मै देवरी क्षेत्र की जनता का हमेशा ऋणी हूँ मै देवरी क्षेत्र की जनता के लिये न विधायक हूँ और न ही मंत्री हूँ मै सिर्फ सेवक बनकर कार्य कर रहा हूँ । मै आप सब को बचन देता हूँ कि देवरी क्षेत्र में भी छिंदवाडा विकास माडल जैसी देवरी क्षेत्र की विकास की भी इबादत लिखी जायेगी। मै क्षेत्र के विकास के लिये संघर्षशील हूँ मैं सरकार में मंत्री हूँ इसके नाते आपके क्षेत्र की हर एक समस्या का निदान करने के किये वचनबद्ध हूँ । हमारी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सरकार है यह सरकार आम गरीब , व्यापारी व मजदूरों किसानो की सरकार है। जो वचन सरकार बनने के पहले दिये गये थे वो सभी वचन हमारी सरकार पूरे करेगी हमारी सरकार वचनों को पूरा करने के लिये वचनबद्ध है। और सभी वचन शीघ्र पूरे भी होगे |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.