संतोष कौशल
बिस्कोहर । स्कूलों में वसंत उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी स्कूलों में बच्चों ने नवीन वस्त्र धारण कर पीले फूलों से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
छेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर में गुरुवार को वसंत उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला ने वसंत पंचमी पर्व पर प्रकाश डाला । पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में वसंत उत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती को पीला चावल व फूल चढ़ाया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने वसंत पंचमी पर्व पर प्रकाश डाला ।
विद्यालय के अध्यापक लवकुश चौधरी , अध्यापिका अंजली गुप्ता व विजय लक्ष्मी चौधरी ने छात्र-छात्राओं को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। नगर के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय प्रथम में भी वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभयंकर सिंह ने छात्र-छात्राओं को वसंत पंचमी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय गौरा बडहरी , संग्रामपुर , सिकरा बुजुर्ग , मुडिला मिश्र , गदाखौवा , देवीपुर , बुढ्ढीखास व बडहरा विशुनपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदाखौवा , संग्रामपुर , बुढ्ढीखास व बडहरा विशुनपुर में भी वसंत पंचमी का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बब्बन यादव , अंकुर बादल , अमित कुमार मलिक , अजय मद्देसिया , रवि कुमार , गणेश पाठक , राज कुमार , ओम प्रकाश , बृजेश चौहान , राहुल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
मोहनलाल आदर्श बाल विकास स्कूल बुढ्ढी व पारसनाथ शिक्षण संस्थान दोपेडौवा में भी वसंत पंचमी के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल चौधरी व मोहनलाल कश्यप ने वसंत पंचमी पर्व पर प्रकाश डाला ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.