संतोष कौशल
बलरामपुर । विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत झौव्वा के मजरे मदरहवा में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अखंड पाठ , विशाल भंडारा व मेला आयोजन बुद्धवार को संपन्न होने के बाद भंडारे में आए हुए सभी साधु महात्माओं का बृहस्पतिवार को सम्मान विदाई किया गया / कार्यक्रम के मुख्य आयोजक समाज सेवी रामपाल यादव ने बताया कि क्षेत्र में खिचड़ी के पावन पर्व पर अखंड पाठ व भंडारा संपन्न होने के बाद मेला आयोजन हुआ मेले में दर्जनों से अधिक गांव के लोग आकर सामान की खरीददारी की तो वही मेला संपन्न होने के बाद सभी संत महात्माओं को अंग वस्त्र भेंट करके बृहस्पतिवार को सभी महात्माओं को सासम्मान विदाई किया गया इस इस कार्यक्रम के तहत अखंड पाठ कुटी परिसर में संपन्न हुआ तो वही परिसर में श्री आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर निर्माण कराए जाने के लिए मन्त्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन कर बुनियाद भी डाल दिया गया है / इस कार्यक्रम में गांव के महफूज खां व रमजान खां ने बिना किसी भेदभाव के कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि कुटी परिसर मे कार्यक्रम हुआ जो सराहनीय रहा है / इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बाबा ज्ञान दास , तेजाजी दास , भिलोरी दास , दुलारे दास यादव , हीरालाल , बाबा छेदीराम , बाबा सियाराम , भदई दास , छट्ठीराम दास , गुरदास बाबा , साहेब दास एवं रामदास सहित कई दर्जन साधू महात्मा मौजूद रहे इस कार्यक्रम में आए हुए सभी साधु महात्माओं को अंग वस्त्र भेंट करके बृहस्पतिवार को विदाई की गई है / इस मौके पर गंगाराम मौर्या , मदन गोपाल गुप्ता , दुखहरण गुप्ता , विनोद कुमार वर्मा , स्वामीनाथ भारती , हरिराम यादव, सुभाष चंद्र , राकेश मौर्या , बीरू गुप्ता व हुसैनी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.