संतोष कौशल
बिस्कोहर - सिद्धार्थनगर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मंगलवार को विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज सिकटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
विद्यालय प्रधानाचार्य केशव सिंह ने किया और समापन बजरंग बहादुर के द्वारा किया गया ।
खेल का आयोजन खेल प्रशिक्षक सोनू गुप्ता व सहयोगी ब्लॉक कमांडर प्रांतीय रक्षक दल भनवापुर यशोदा नंद पांडे
और भगवानदास यादव
द्वारा कराया गया । कबड्डी की कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कबड्डी बालक वर्ग में सुगंध एंड टीम ग्राम कटारिया बाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और संदीप एंड टीम ग्राम सिकटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एथलीट खेल में बालक वर्ग के लंबी कूद में आकाश भारती प्रथम , सुगंध द्वितीय और शेखर वर्मा तृतीय स्थान प्रराप्त किया ।
800 मीटर दौड़ में धर्मराज प्रथम , जितेन्द्र द्वितीय और राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे ।
1500 मीटर दौड़ में गोपाल मोर्या प्रथम , मलिक द्वितीय व गुड्डू तृतीय स्थान पर विजय हासिल की ।
100 मीटर दौड़ में संदीप कुमार वरुण प्रथम स्थान , धर्मराज द्वितीय स्थान , शेखर वर्मा तृतीय स्थान , ऊंची कूद में रविंद्र प्रथम स्थान व दीपक द्वितीय स्थान पर रहे ।
गोलाछेपण में शेखर वर्मा प्रथम स्थान , प्रदीप कुमार द्वितीय स्थान व जितेंद्र यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
800 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम स्थान अभिषेक द्वितीय स्थान व दिनेश तृतीय स्थान रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रीता यादव , लंबी कूद में अंशिका यादव प्रथम स्थान , पूजा विश्वकर्मा द्वितीय और रीना मौर्या तृतीय स्थान पर रही ।
400 मीटर दौड़ में पूजा विश्वकर्मा प्रथम स्थान , अंशिका द्वितीय स्थान व जानकी तृतीय स्थान हासिल किया ।
200 मीटर दौड़ में पूजा यादव प्रथम स्थान , मनीषा द्वितीय स्थान व जानकी और खुशबू संयुक्त रूप से तृतीय स्थान रहीं। कार्यक्रम में राजित राम यादव, अंशुमान यादव व मनोज कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.