संतोष कौशल
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर के नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय , इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल प्रथम , बडहरा विशुनपुर , मुडिला मिश्र , संग्रामपुर , सिकरा बुजुर्ग , गदाखौवा व बुढ्ढी खास स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को पढ़े सिद्धार्थनगर कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न आकृतियों में बैठकर पाठ्यपुस्तक का पठन कार्य किया गया।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर के प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने आज के डिजिटल युग में पुस्तक पठन का महत्व बताया और कहा कि बढ़ते डिजिटलीकरण के इस युग में सभी को चाहिए कि रोज पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें। पुस्तक अध्ययन करना एक स्वस्थ परंपरा है ।
इस अवसर पर अंजली गुप्ता , विजयलक्ष्मी चौधरी , लव कुश चौधरी , अमित कुमार मलिक , अभंयकर सिंह , अजय कुमार मद्देसिया , बब्बन यादव , गणेश कुमार पाठक , बृजेश चौहान , राजकुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.