संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । 71 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिले के साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा.सतीश द्विवेदी के क्षेत्र भर में शासकीय और निजी स्तर पर भव्य समारोहों का आयोजन कर खुशी का इजहार करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया । शासकीय आयोजनों में पुलिस सहित अन्य समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भावपूर्ण प्रस्तुति देकर मनमोहा।
त्रिलोकपुर थाने में थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने झंडारोहण किया। पुलिस चौकी बिस्कोहर पर इंचार्ज संतोष कुमार दुबे व पुलिस चौकी विजौरा में इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह ने झंडारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को संविधान के रक्षा की शपथ दिलाई । एसबीआई बैंक बिस्कोहर में शाखा प्रबंधक विवेक द्विवेदी , पूर्वांचल बैंक में प्रबंधक विमलेश ने ध्वजारोहण किया ।
बिस्कोहर नगर पंचायत सहित क्षेत्र के सरकारी स्कूलों व निजी स्कूलों में झंडारोहण करने साथ 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । जगह जगह कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोगों के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गीत के गायन के साथ हुआ । बिस्कोहर नगर पंचायत स्थित श्री छेदीलाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विनायक राज शुक्ला ने झंडारोहण किया । इस दौरान कालेज के बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों का मन मोह लिया । इस मौके पर अध्यापक आलोक त्रिपाठी , अंगद , पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश गुप्ता , बिमला देवी , राहुल , रमन आदि मौजूद रहें ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने झंडारोहण किया । उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों की तालियां बटोरी । इस मौके पर अध्यापिका अंजली गुप्ता , विजय लक्ष्मी वर्मा , अध्यापक लवकुश चौधरी , भाजपा सेक्टर संयोजक अजय गुप्ता , राकेश मिश्रा , राम बहाल यादव , बहलू कश्यप , कल्लू पटवा आदि मौजूद रहें । इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापक अभंयकर सिंह , भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी सेन्टर में शाखा निर्देशक आकाश मिश्रा , आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में भाजपा सेक्टर संयोजक अजय गुप्ता , मदरसा फैज मौहम्मदिया में सपा जिला सचिव अल्पसंख्यक नईम राइनी ने झंडारोहण किया।
क्षेत्र के मोहनलाल आदर्श बाल विकास स्कूल बुढ्ढीखास में भाजपा जिला मंत्री पंकज सिंह ने झंडारोहण किया ।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कांती देवी , प्रधानाचार्य मोहन लाल आदि मौजूद रहें । शम्स पब्लिक स्कूल में बुढ्ढी खास में मौलाना शिराज अहमद ने झंडारोहण किया । इस दौरान दिनेश कुमार , राजेश कुमार , रब्बान अहमद , नीरज सिंह ,राज कुमार , प्रबंधक मास्टर अल्ताफ अहमद , मनीष चौधरी , अब्दुल मन्नान , विक्रांता कश्यप , सरिता चौधरी , आँचल मिश्रा , दुर्गावती चौधरी आदि मौजूद रही । प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बडहरा विशुनपुर में इंचार्ज बब्बन यादव , प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में प्रधानाध्यापक अमित कुमार मलिक , गौरा बडहरी में प्रधानाध्यापक अंकुर बादल , सिकरा में प्रधानाध्यापक अजय मद्देसिया , देवीपुर में प्रधानाध्यापक रवि कुमार , मुडिला मिश्र व सेमरा डिहवा में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक गणेश कुमार पाठक , गदाखौवा में प्रधानाध्यापक बृजेश चौहान और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज ओम प्रकाश , बुढ्ढी खास में प्रधानाध्यापक राज कुमार , पूर्व माध्यमिक में इंचार्ज राहुल , कोहडौरा में गोपेश दुबे , पारसनाथ शिक्षण संस्थान दोपेडौवा में विद्यालय प्रबंधक अनिल चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया । इस दौरान विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम समाप्ति के बाद बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.