त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
पुरूष वर्ग में जैतपुर डोमा, बालिका वर्ग में देवरी कालेज बनी बिजेता
देवरी । पारंपरिक खेल कबड्डी को बढ़ावा देने एवं क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री हर्ष यादव द्वारा आयोजित मंत्री कप कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को रोमांच, जोश एवं धूम धड़ाके के साथ संपन्न हुई।
देवरी नगर के नेहरू कालेज ग्राउण्ड में विगत 6 दिवसों से चल रही प्रतियोगिता के 6 वें दिन मंगलवार को आयोजित सेमी फायनल, सुपर थ्री एवं फायनल मुकाबलों में संघर्षपूर्ण मुकाबलों में क्षेत्रीय प्रतिभाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर हजारों दर्शकों की तालिया बटोरी। 6 वे दिन सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरूष वर्ग में केसली ब्लाक की डोमा जैतपुर डोमा टीम का मुकाबला तूमरी टीम के साथ हुआ जिसमें डोमा जैतपुर ने 65 अंक प्राप्त कर तूमरी टीम को 54 अंकों के लंबे अंतर से हराया। वही दूसरे मुकाबले में देवरी ब्लाक की बिजौरा की टीम ने तकनीक एवं समन्वय का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वन्दी कांसखेड़ा टीम को 14 के मुकाबले 41 अंक प्राप्त कर करारी शिकस्त दी। बालिका वर्ग के सेमीफाइल मुकाबले में केसली ब्लाक के सहजपुर की टीम का मुकाबला चैका से हुआ जिसमें चैका टीम ने अंक प्राप्त कर सहजपुर की टीम को पराजित किया। बालिका वर्ग में देवरी ब्लाक की नेहरू कालेज देवरी की टीम ने प्रतिद्वन्दी गौरझामर टीम को 10 के मुकाबले 42 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। सुपर थ्री के लिए हुए मुकाबलों में बालिका वर्ग की गौरझामर टीम ने सहजपुर को संघर्षपूर्ण रोमांचक मुकाबले में 21 के मुकाबले 28 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में कांसखेड़ा की टीम ने तूमरी टीम को 43 अंक प्राप्त कर तूमरी को 37 अंकों के भारी अंतर से पराजित किया तूमरी की टीम सिर्फ 6 अंक ही प्राप्त कर सकी। प्रतियोगिता के फाइनल मैचों में पुरूष वर्ग में हुए रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में जैतपुर डोमा की टीम ने 21 अंक प्राप्त कर बिजौरा टीम को 4 अंकों से पराजित किया अंतिम मिनिट तक हुए कशमाकश पूर्ण मुकाबले में बिजौरा की टीम 17 अंक प्राप्त कर सकी। बालिका वर्ग में देवरी नेहरू कालेज की टीम ने प्रतिद्वन्दी चैका की टीम को 12 के मुकाबले 26 अंक प्राप्त कर विजेता का ताज अपने नाम किया। मैचों के उपरांत आयोजित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने पुरूष वर्ग की विजेता डोमा जैतपुर को 31 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की। उपविजेता बिजौरा टीम को 21 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई। पुरूष वर्ग में तृतीय स्थान पर रही कांसखेड़ा टीम को 11 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली तूमरी टीम को सात्वना पुरूस्कार 51 सौ रूपये की राशि प्रदान की गई। बालिका वर्ग से विजेता नेहरू कालेज टीम को मुख्य अतिथि मंत्री हर्ष यादव, श्रीमति डाॅ. मीरा यादव एवं श्रीमति रंजना यादव सहित अतिथियों द्वारा 31 हजार रूपये एवं मोमेन्टों प्रदान किया गया। उपविजेता चैका टीम को 21 हजार रूपये एवं मोमेन्टों तृतीय गौरझामर टीम को 11 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं चतुर्थ स्थान पर रही सहजपुर टीम को सात्वना पुरूरूकार 51 सौ रूपये प्रदान किये गये। मैंच में आकर्षक खेल का प्रदर्शन करने वाले डोमा जैतपुर के खिलाड़ी जयकुमार पटैल को मंत्री हर्ष यादव द्वारा 11 हजार रूपये नगद प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल टीमों को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किये कार्यक्रम में निर्णायक समिति, प्रबंधन समिति एवं सहयोगियों को भी पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के उपरांत देवरी नगर की मुख्य सड़कों से होकर आतिशबाजी एवं डी.जे. बाजे के साथ विजयी खिलाडियों को रथ में बैठाकर विशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक संजय बृजपुरिया द्वारा किया गया। मुख्यअतिथि मंत्री यादव द्वारा पारंपरिक खेलों के प्रोत्साहन के लिए टीप रेस, चर्रा, पिट्टू, कैरम, बालीबाल सहित अन्य खेलों के आयोजन किये जाने की घोषणा की। उन्होने क्षेत्र में खेलों के प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार करने एवं प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 10 लाख लागत के खेल ग्राउण्ड बनाये जाने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.