संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के मेन मार्केट के उत्तर पुराना पंचायत भवन स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार की देर सायं हियुवा नगर इकाई की ओर से महा आरती व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने किया।
सहभोज कार्यक्रम के पूर्व लोंगो ने मंदिर में विराजित भगवान भोलेनाथ का महा आरती किया ।
नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा कि हर हिंदू समान होता है। एक साथ मिलकर बैठने बात करने और भोजन करने से आपस में मेलभाव बढ़ता है।
भोजन मंत्र के साथ सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने एक साथ भोजन किया।
इस अवसर पर नगर संयोजक रामराज , नगर उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , राम बहाल यादव , आकाश कसौधन , विकास कौशल , शेलेन्द्र गुप्ता, मोनू श्रीवास्तव, , अजय गुप्ता, सुनील, राजेश , विनय , सूरज, शिवम , सोनू , सुजीत , मैकू , राजन , तारबाबू , उमानाथ , आकाश , सोनू , मारुति नंदन मौर्या, आनंद दुबे, सचिन गुप्ता, मनोज कौशल, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.