त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
*प्रधानमंत्री सड़क के पुल मरम्मत में हो रही लीपापोती*
देवरीकला । प्रधानमंत्री सड़क की पुल मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण देखकर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव का पारा इस कदर चढ़ गया कि उन्होने निर्माण स्थल पर उपस्थित ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई एवं दूरभाष पर विभागीय अधिकारी को फटकारते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई न होने पर
नौकरी खा जाने की बात कही।
बुधवार को भ्रमण के दौरान केसली विकासखण्ड के ग्राम सहजपुर पहुंचे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की ग्राम सहजपुर से
तेंदु डाबर सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। सड़क पर सहजपुर के समीप बन रहे 35 लाख लागत के पुल मरममत में पुल की अबेटमेंट बाल में नाले की काली मिट्टी भरी जा रही थी जिसमें मौरंग भरकर न तो नियमानुसार वाटरिंग की जा रही थी न ही कॉपेक्शन व्यवस्था
की गई थी। स्थल पर विभागीय यंत्री सहित अमला नदारद था जिसे देखकर मंत्री यादव आग बबूला हो गये।
नौकरी खा जाने की बात कही।
बुधवार को भ्रमण के दौरान केसली विकासखण्ड के ग्राम सहजपुर पहुंचे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की ग्राम सहजपुर से
तेंदु डाबर सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। सड़क पर सहजपुर के समीप बन रहे 35 लाख लागत के पुल मरममत में पुल की अबेटमेंट बाल में नाले की काली मिट्टी भरी जा रही थी जिसमें मौरंग भरकर न तो नियमानुसार वाटरिंग की जा रही थी न ही कॉपेक्शन व्यवस्था
की गई थी। स्थल पर विभागीय यंत्री सहित अमला नदारद था जिसे देखकर मंत्री यादव आग बबूला हो गये।
इस संबंध में उन्होने जब मौके पर उपस्थित पेटी
ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया जिससे नाराज मंत्री ने उसे जमकर लताड़ लगाई एवं पूछा की निर्माण का स्टीमेट एवं ड्राईंग कहा है तुम्हे किसने ठेकेदार बना दिया। बाद में दुरभाष पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री यादव ने ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश
दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इस घटिया निर्माण का पेमेंट किया गया तो तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा।
ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया जिससे नाराज मंत्री ने उसे जमकर लताड़ लगाई एवं पूछा की निर्माण का स्टीमेट एवं ड्राईंग कहा है तुम्हे किसने ठेकेदार बना दिया। बाद में दुरभाष पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री यादव ने ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश
दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इस घटिया निर्माण का पेमेंट किया गया तो तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.