संतोष कौशल
बिस्कोहर । रविवार को बिस्कोहर नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।
मेले में बिस्कोहर सहित क्षेत्र के 27 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया । मेले में अधिकतर बुखार , खासी व गैस से पीडित मरीज पायें गये जिन्हें सीएससी सिरसिया के डा. पी. एन. पटेल ने दवा दिया ।
इस मौके पर डा. ए. के. दुबे भनवापुर , डा. एस. सी शर्मा , फार्मासिस्ट जमील अहमद , डब्लू बी धीरज राय , मुस्ताक अहमद , ऐनम निधि शर्मा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.