संतोष कौशल
*फोटो - एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने के विरोध में प्रर्दशन करते बीमा कर्मी*
डुमरियागंज । बजट में एलआईसी में निजी हिस्सेदारी की घोषणा के विरोध में मंगलवार को डुमरियागंज स्थित बीमा कार्यालय के सामने बीमा कर्मियों ने शाखा प्रबंधक जीके पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक किया और एलआईसी को लेकर सरकार की नई नीति का विरोध जताते हुए एक घंटे सांकेतिक हड़ताल भी किया ।
इस वर्ष के पेश किए गए बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम के कुछ प्रतिशत अंशधारिता को पूंजी बाजार में आईपीओ के माध्यम से बेचने के प्रस्ताव पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि निगम की मूल प्रकृति को विनाशकारी परिवर्तन की राह पर जाने की आशंका है। यह पूरे देश के करोड़ों पॉलिसीधारकों को प्रभावित करेगा। आम लोगों की मेहनत की कमाई पर आंख बंद कर विश्वास करने की प्रवृति पर पर धक्का लगेगा। इससे निगम राष्ट्र के लिए एक रक्षक रूप में नहीं आ पाएगी। निगम की नींव इतनी मजबूत रही है कि बीमा क्षेत्र खोलने के बावजूद सत्तर फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है। बैठक व हड़ताल में विकास अधिकारी मनोज कुमार , विजय चौधरी , महेन्द्र पटेल , प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास चौधरी , अभिकर्ता राम सुभावन , पुरुषोत्तम पाण्डेय आदि स्टाप अभिकर्ता मौजूद रहें ।
इस वर्ष के पेश किए गए बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम के कुछ प्रतिशत अंशधारिता को पूंजी बाजार में आईपीओ के माध्यम से बेचने के प्रस्ताव पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि निगम की मूल प्रकृति को विनाशकारी परिवर्तन की राह पर जाने की आशंका है। यह पूरे देश के करोड़ों पॉलिसीधारकों को प्रभावित करेगा। आम लोगों की मेहनत की कमाई पर आंख बंद कर विश्वास करने की प्रवृति पर पर धक्का लगेगा। इससे निगम राष्ट्र के लिए एक रक्षक रूप में नहीं आ पाएगी। निगम की नींव इतनी मजबूत रही है कि बीमा क्षेत्र खोलने के बावजूद सत्तर फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है। बैठक व हड़ताल में विकास अधिकारी मनोज कुमार , विजय चौधरी , महेन्द्र पटेल , प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास चौधरी , अभिकर्ता राम सुभावन , पुरुषोत्तम पाण्डेय आदि स्टाप अभिकर्ता मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.