संतोष कौशल
बिस्कोहर । बिस्कोहर नगर पंचायत के व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम को व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल के नेतुत्व में कैंडल मार्च निकाल कर पिछले साल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाटी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की ।
शहीदों की याद में निकला कैंडल मार्च मेन मार्केट , चौक रोड से उत्तर यादव डिहवा होते हुए बस स्टाप पर पहुँचा यहां पर सभी लोगों ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया ।
इस मौके पर चन्द्र प्रकाश गुप्ता , गजेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट , अजय गुप्ता , आशुतोष गुप्ता , नईम राइनी , किशोर सोनी , मनीष जायसवाल , अमन गुप्ता , अभिषेक मोदनवाल , टिल्लू गुप्ता , वतन गुप्ता , जगराम लोहिया , इसराफील , सुल्तान अहमद , इस्माईल , अब्दुल वदूद , बैजनाथ गुप्ता , उमाकांत गुप्ता , सचिन गुप्ता , तार बाबू जायसवाल , सुबास जायसवाल , रोहित गुप्ता , मोहित गुप्ता , किनकान मोदनवाल , सुरेश प्रजापति , अताउल्ला राइनी, देवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.